गजपती। ओडिशा के गजपती जिले में सवारियों से भरी मिनी बस पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में 30 लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त बस में 40 लोग सवार थे. घायलो में 3 गर्भवती महिलाओं समेत 10 को गंभीर चोट आयी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अडाबा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आयी है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार सुबह जिले के मोहना में कुडुकिमा गांव के पास हुआ. घायलों के मुताबिक बस ड्राइवर बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था, इस दौरान उसने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है. बस पलटने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों की मदद की और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची अडाबा पुलिस ने घायलों को मोहना के बड़कोटे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायल गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए कटक एससीबी रेफर कर दिया गया है.