-->

DNA UPDATE

SPORTS NEWS:- नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, किशोर जेना ने भी रजत पदक किया अपने नाम

हांग्झो। 19वें एशियाई खेलों में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने जहां 88.88 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं भारत के ही किशोर कुमार जेना ने 87.54 मीटर भाला फेंक रजत पदक हासिल किया.

भाला फेंक के हाई प्रोफाइल खेल में नीरज चोपड़ा ने सधी हुई शुरुआत की. पहले दौर में 82.38 मीटर भाला फेंका, इसके बाद दूसरे दौर में 84.49 मीटर भाला फेंका. तीसरे दौर में असफल साबित होने के बाद चौथे दौर में 88.88 मीटर का भाला फेंका. यही दूरी उनके लिए स्पर्धा में स्वर्ण लेकर आई.

वहीं भारत के किशोर कुमार जेना ने भी स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 87.54 मीटर भाला फेंककर रजत पदक हासिल किया. जापान के रोड्रिक जेंकी डीन अधिकतम 82.68 मीटर भाला फेंक कांस्य पदक ही हासिल कर पाए.