Tiger 3 का ट्रेलर रिलीज, सलमान खान का दिखा दमदार लुक... - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

Tiger 3 का ट्रेलर रिलीज, सलमान खान का दिखा दमदार लुक...

लंबे इंतजार के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फैंस की खुशी चरम पर है. ट्रेलर में सलमान खान का वह दमदार लुक सामने आया है, जिसे देखने के लिए फैंस बेहद बेताब थे।

सलमान खान रॉ एंजेंट अविनाश सिंह राठौर बनकर टाइगर 3 पर लौट चुके हैं और उनके साथ स्क्रीन पर आई उनकी जोया का किरदार निभाने वाली कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में विलेन के रूप में इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं, जो अपने परिवार के मौत का बदला लेने के लिए टाइगर और जोया को अपने टारगेट में रखेंगे.


दिखा टाइगर का शानदार लुक
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि सलमान खान टाइगर के रूप में बेहद धांसू एंट्री करते हुए दिखाई दिए हैं. बाइक पर सवार सलमान की आंखों में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का जज्बा देखते ही बन रहा है. ट्रेलर बेहद दमदार है, जो लोगों को बांध के रखने वाला है. ट्रेलर के सामने आने के बाद अब लोगों को फिल्म का और भी बेसब्री के साथ इंतजार होने लगा है. सलमान खान हर बार की तरह इसमें अपनी बॉडी और शानदार लुक, एक्टिंग के जरिए फिर से लोगों के दिलों में राज करने वाले हैं.





Pages