विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में मतदान को बढ़ावा देने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आगामी 9 नवम्बर को मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने बताया कि यह मतदाता जागरूकता रैली सुबह 8 बजे से विंध्यवासिनी मंदिर के पास डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल परिसर से शुरू होकर घड़ी चौक, रत्नाबांधा चौक, नत्थूजी जगताप नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी से होते हुए वापस एकलव्य खेल परिसर में समाप्त होगी। उक्त रैली में स्कूली बच्चे, कर्मचारी एवं विभिन्न संगठन के लोग शामिल होंगे। रैली के सुचारू संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।