DHAMTARI:- एनसीसी इकाई द्वारा शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

DHAMTARI:- एनसीसी इकाई द्वारा शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

 


27 ग बटालियन एनसीसी रायपुर छ. ग. के विशेष सेना  मेडल कर्नल सौरभ कुमार सूबेदार मेजर प्रथम सिंह के निर्देशानुसार बी सी एस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी दिनेश्वर सलाम के मार्गदर्शन तथा जिला चिकित्सालय धमतरी से डॉक्टर आदित्य सिन्हा पैथोलॉजिस्ट ,  बी के वर्मा मेडिकल लैब  टेक्नोलॉजिस्ट, संतोष कौशिक मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,  भूषण लाल सिंह मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, कुमारी पूजा गायकवाड लैब सेंटर काउंसलर, श्रीमती कामिनी, के सहयोग से महाविद्यालय में शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था कैडेट रक्तदान कर जीवनदान देने हेतु कृत संकल्पित हुए एवं समाज के लोगों को रक्तदान के महत्व को बताकर  शैक्षिक रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के एनसीसी इकाई के 25 कैडेट्स एवं शैक्षणिक , अशैक्षणिक स्टाफ डॉ. देव आशीष हजरा क्रीड़ा अधिकारी प्रो.भूपेंद्र साहू राजनीति विभाग एवं लेफ्टिनेंट दिनेश्वर सलाम के द्वारा रक्तदान किया गया l जिसमें महाविद्यालय के डॉ.मनदीप खालसा, प्रो. ग्रेस खुजुर प्रो अमर सिंह साहू एनएसएस अधिकारी निरंजन साहू पो.आकांक्षा मरकाम एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी , कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Pages