-->

DNA UPDATE

CG ROAD ACCIDENT:- तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत।


अभनपुर. अभनपुर-नवापारा मुख्य मार्ग पर स्थित राठी किराना स्टोर्स के पास एक हाइवा ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बताया जाता है कि, हाइवा चालक नशे में बुरी तरह धुत्त था, जिसे सूचना पर मौके पर पहुंची अभनपुर पुलिस के 3-4 पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से ड्राइवर को केबिन से उतारा.


बता दें कि, अभनपुर क्षेत्र के अलावा राजिम (गरियाबंद) कुरूद (धमतरी) क्षेत्र से भी रोजाना भारी संख्या में रेत से भरी हाइवा और अन्य भारी वाहन काफी तेज गति से अभनपुर-नवापारा मुख्य मार्ग से गुजरकर रायपुर की ओर जाती है. इस दौरान हाइवा और भारी वाहनों के चालक नशे में रहते हैं, लेकिन नियमित जांच के अभाव में ऐसे चालकों पर रोक नहीं लग पा रही है. जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं.