विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी के अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखे के समाधान हेतु आगामी 29 दिसम्बर को लेखा समाधान बैठक रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि उक्त लेखा समाधान बैठक के संबंध में 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक दिवसीय फैसिलिटेशन(प्रशिक्षण) कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में अभ्यर्थी/एजेंट को लेखे की फाइलिंग प्रक्रिया, अपूर्ण दाखिल किये जाने वाले फार्म एवं सही लेखे न दर्शाने के परिणामों के बारे में अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर रघुवंशी ने इसके लिए सभी अभ्यर्थी/एजेंटों को अपने सभी अंतिम लेखे और रजिस्टर तैयार कर उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने कहा है।