-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- अवैध निर्माण पर हुई बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त, बिना अनुमति के कर रहे थे निर्माण

 




धमतरी/आज नगर पालिक निगम धमतरी के स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 37 में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। निगम आयुक्त विनय पोयाम एवं उपायुक्त पीसी सार्वा निर्देश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का कार्य किया गया है। अवैध निर्माण को तोड़ने से पहले कई बार अवैध निर्माण कर्ता को समझाईस दी जा चुकी थी तथा कई दफा नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद निर्माण कर्ता ने निगम के चेतावनी तथा नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। जबकि निर्माण से पहले निगम से अनुमति लेनी होती है इसका पालन निर्माण कर्ता के द्वारा नहीं किया गया। इसको देखते हुए निगम आयुक्त ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए आदेश जारी किया था। आदेश के परिपालन में स्वामी विवेकानंद वार्ड में निगम की टीम दलबल सहित कार्यवाही स्थल पर पहुंचकर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। निर्माण किए गए बाउंड्री वॉल को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर निर्माण की अनुमति से संबंधित कोई भी दस्तावेज निर्माण कर्ता के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि इस स्थल पर से नाली निर्माण भी किया जाना है जिसको लेकर बाउंड्री वॉल भी आड़े आ रहा था। जिससे मोहल्ले में पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इन्हीं सभी कारणों से अवैध बाउंड्री वॉल को आज पुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। टीम को डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा ने लीड किया तथा कार्यवाही में प्रमुख रूप से सहायक अभियंता महेंद्र सिंह जगत, उप अभियंता कामता नागेंद्र व नमिता नागवंशी, सामर्थ्य रणसिंह, दीपक पांडेय, सुनील सालुंके, योगेश रजक, दीपमाला कोसरिया, भगवती यादव तथा बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है की अवैध निर्माण, अवैध कब्जा, अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम निरंतर कार्रवाई कर रही है। इससे पूर्व मुनादी के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से अवैध अतिक्रमण को हटाने सूचना भी प्रसारित किया जा रहा है। कई स्थानों पर तो कर्मचारी स्वयं पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दे रहे हैं। बावजूद इसके स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर कार्रवाई जारी है। नगर पालिक निगम धमतरी की अपील है कि अवैध अतिक्रमण स्वयं से हटा लेवे, अपने दुकान के परिसीमन के भीतर ही सामग्री को रखें, प्रचार बोर्ड आदि को सड़क किनारे न रखें जिससे कि यातायात आदि प्रभावित हो।