DHAMTARI:- सतनामी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

DHAMTARI:- सतनामी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

 




मनखे मनखे ल एक बरोबर करो का अद्वितीय संदेश देने वाले  संत जिन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को सत्य ,अहिंसा  और शिक्षा की प्रकाष्ठता में पिरोया और रूढ़िवादी , अंधविश्वास को दूर किया ऐसे सन्त परम् पूज्य संत गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती के उपलक्ष्य पर जयंती के पूर्व नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन युवा प्रकोष्ट सतनामी समाज के तत्वावधान में निकाली गई लोग घासीदास बाबा जी के जयकारे , मांदर की थाप पर पंथी नृत्य की संगीत में खूब थिरकते रहे सतनाम संदेश यात्रा में सर्वसमाज सम्मिलित होकर चंडी पारा जैतखाम से थाना चौक पुराना बाजार , सरोजनी चौक , कारगिल चौक , होते हुए डिपो रोड सतनाम भवन में समापन हुआ बाबा जी आकर्षक प्रदर्शनी रथ भी बनाया गया जिसमे बाबा जी प्रतिकृति जैतखाम बनी हुई थी जिसका सर्वसमाज ने  पुष्प अर्पित कर सभी चौक में स्वागत किया मनखे मनखे में एकता का परिचय देते हुए यह रैली गाजे बाजे के साथ झूमते हुए निकली कार्यक्रम में  डिप्टी कलेक्टर डी. सी. बंजारे जी , राजकुमार रात्रे जी , हरिशंकर सोनवानी , मनोज टंडन , सुरेश कोसरे , आशा रात्रे  नंदकुमार टंडन , रोशन जांगड़े , राजकुमार टंडन , तेजेन्द्र तोडेकर , किशोर कुर्रे , भवसिंग डहरे , राजू कुर्रे , धर्मेंद्र लहरे , तिलक भारती , विक्रम बंजारे , तेजेश्वर कुर्रे , दिलीप टंडन , हरीश कोसरिया , कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही । अंतिम कड़ी में सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद स्वरूप भंडारा की व्यवस्था की गई सभी  सतनाम संदेश यात्रा में पधारे श्रद्धालुओ का श्री हरिशंकर सोनवानी जी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी ।

Pages