DHAMTARI:- केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनायें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

DHAMTARI:- केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनायें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन

 



केन्द्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और वे इसका भरपूर लाभ ले सकें, इस उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गत 16 दिसम्बर से किया जा रहा है, जो कि आगामी 26 जनवरी तक चलेगा। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में आयोजित संकल्प शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है और केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को शिविरों के माध्यम से दिया जा रहा है। साथ ही ’विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी जा रही है। शिविरों के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनायें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
                        गौरतलब है कि आज धमतरी जिले के चारों विकासखण्डों के आठ गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजना किया गया है। इनमें धमतरी विकासखण्ड के भटगांव, गंगरेल, कुरूद के चरोटा, हंचलपुर, मगरलोड के गिरौद, मेघा और नगरी के करैहा तथा गट्टासिल्ली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर लोगों को शपथ भी दिलायी गई।

Pages