कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार 27 दिसम्बर को जिले के चारों विकासखण्डों के कुल 10 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के 2 गांव देवपुर, ढीमरटिकुर, कुरूद विकासखण्ड के 4 गांव कोड़ेबोड़, फुसेरा, गातापार ए., कुल्हाड़ी, मगरलोड विकासखण्ड के 2 गांव डूमरपाली, नवागांव ध. और नगरी विकासखण्ड के 2 गांव बगरूमनाला तथा सियारीनाला में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर रघुवंशी ने अधिक से अधिक लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी देने और पात्र हितग्राहियों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

Home
NEWS
NEWS:-"विकसित भारत संकल्प यात्रा"धमतरी के 2, कुरूद के 4, मगरलोड के 2 और नगरी के 2 गांवों में 27 दिसम्बर को लगेंगे संकल्प शिविर