NEWS:- "विकसित भारत संकल्प यात्रा" धमतरी के कलारतराई, बंजारी, कुरूद के चटौद, बिरेझर, मगरलोड के चंदना, नवागांव (बु.), नगरी के हिर्रीडीह और बिरगुड़ी में 23 दिसम्बर को लगेंगे संकल्प शिविर - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

NEWS:- "विकसित भारत संकल्प यात्रा" धमतरी के कलारतराई, बंजारी, कुरूद के चटौद, बिरेझर, मगरलोड के चंदना, नवागांव (बु.), नगरी के हिर्रीडीह और बिरगुड़ी में 23 दिसम्बर को लगेंगे संकल्प शिविर



केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों के संकल्प शिविर आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर को जिले के चारों विकासखण्डों के 8 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के ग्राम कलारतराई, बंजारी, कुरूद विकासखण्ड के ग्राम चटौद, बिरेझर, मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम चंदना, नवागांव (बु.) और नगरी विकासखण्ड के ग्राम हिर्रीडीह तथा बिरगुड़ी में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी देने और इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

Pages