-->

DNA UPDATE

CRIME NEWS:- पड़ोसी महिला की बाप-बेटे ने कर दी हत्या,पढ़िए पूरा मामला।

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पड़ोसी महिला को बाप-बेटे ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.



दरअसल, पूरा मामला दोराहा थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ दिन पहले फरीदा बी एवं उनके पड़ोसी सलाम खान के बीच पानी को लेकर कुछ विवाद हो गया था. तभी से उनके बीच रोज कुछ अनबन हो रही थी. कल रात यह विवाद इतना बढ़ा कि सलाम, अरमान एवं उनके साथियों ने फरीदा पर चाकू से हमला कर दिया.


हमले में फरीदा बुरी तरह घायल हो गईं. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने देर रात 3 बजे के आसपास आरोपी अरमान, सलाम एवं अक्की मीना पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.