-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्या एवं शिकायतें

 शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये। कलेक्टर ने आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने आवेदकों को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें भी दीं।



          जनदर्शन में आज मुख्य रूप से मूलभूत सुविधा प्रदाय कराने, पट्टा दिलाने, विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर  रघुवंशी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।