धमतरी। कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजनों की सहायता एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से संचालित विशेष सहायता गाड़ी (कार्ट) “उन्नति” का शुभारंभ आज समारोहपूर्वक किया गया। इस गाड़ी के माध्यम से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा रहे। उन्होंने “उन्नति” गाड़ी का उद्घाटन करते हुए कहा —
“दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक है।”
इस पहल को अनिता ध्रुव एवं उनके पुत्र सोनू ध्रुव द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, जिनके इस सामाजिक योगदान की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष केशवराम साहू, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा, समाजसेवी ऋतुराज पवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुभाष लोढ़ा, भावरलाल छाजेड़, शीतल सांखला, विनीत पारख, मितेश जैन, आकाश कटारिया, सार्थक लोढ़ा, गोल्डी कोचर और वैभव लोढ़ा उपस्थित थे।
कल्पवृक्ष जैन महिला ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष रूपल लोढ़ा, सचिव अंकिता चोपड़ा, ट्रस्टी लक्ष्मी कांकरिया, निधि सांखला, ट्विंकल बराडिया, हर्षा बंगनी एवं सदस्य मोना शाह, कविता लोढ़ा, स्वाति लोढ़ा, मोहिता दुग्गड़ ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




