देवेन्द्र मिश्रा :: धमतरी:: जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले 72 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। श्री राय 26 जनवरी को सुबह पौने नौ बजे नए सर्किट हाउस लोहरसी (धमतरी) से रवाना होकर सुबह ठीक नौ बजे स्थानीय डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच ध्वजारोहण किया। वे सुबह नौ बजकर दो मिनट पर राष्ट्रगान के बाद 9.05 पर परेड का निरीक्षण किया। श्री राय द्वारा सुबह सवा नौ बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया तथा 9.35 पर रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए। इसके बाद 9.40 बजे सलामी ली गई एवं सुबह 9.45 बजे पुरस्कारों की घोषणा की गई।
इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद थे।
देखिए कार्यक्रम का वीडियो

