रायपुर। ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाना सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है इस गाने को गाने वाले सहदेव दिरदो रातों रात स्टार बन गए अभी कुछ दिन पहले सहदेव बादशाह से मिलकर छत्तीसगढ़ लौटे जहा उनका भव्य स्वागत हुआ और सी एम बघेल ने भी मुलाकात की तो वही अब सहदेव इंडियन आइडल में भी नजर आने वाले है. इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव को कॉल कर शो में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आमंत्रित किया है. जल्द ही मुंबई जाने की तारीख तय की जाएगी.
सहदेव के परिचित पिंटु विश्वकर्मा ने कहा कि इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव को कॉल करके मुंबई बुलाया है. टीम से बातचीत के दौरान सहदेव से उसका फेमस गाना ‘बचपन का गाना’ भी सुना. उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल जल्द ही सहदेव को मुंबई तो बुलाया है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है. तारीख तय होने के साथ ही सहदेव से संपर्क करने के साथ टिकट भी भेजेंगे.
