नई दिल्ली - फतेहपुर बेरी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी का दिल दहला दिया यहां एक मां ने अपने बच्चे को जान से मार दिया। आपसी कलह के कारण मां ने मासूम को मौत की नींद सुला दी. 11 महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में उसी की मां को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने गुस्से में अपने बेटे की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी.
दरअसल, तेरा गांव से पुलिस को कॉल मिली थी कि एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी है. जबकि दूसरी कॉल मिली कि मां ने बेटे को मार डाला। मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची तो उसने देखा 11 महीने के बच्चे की लाश बिस्तर पर पड़ी थी. उसके गले को चुन्नी से दबा दिया गया था. पड़ोसियों ने बच्चे को गंभीर हालत में अपैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने जांच शुरू की तो बच्चे की मां और बाप दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सच का पता लगाया तो पता चला कि बच्चे की मां ज्योति ने ही उसकी हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर लिया.
ज्योति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2011 में हुई थी. तब से उसका पति उसे पसंद नहीं करता है. उनके बीच में लागतार झगड़ा रहता है. 9 जुलाई को भी उसका उसके पति सतवीर से झगड़ा हुआ था. ज्योति ने बताया कि उसके बच्चे की तबीयत काफी खराब थी. उसे तेज बुखार था.
सतवीर ने उसको डॉक्टर के पास ले जाने से मना किया था. इसी से गुस्सा होकर उसने अपने 11 महीने के बेटे की जान ले ली. बेटे की कातिल मां ज्योति गुरुग्राम के रिटोज गांव के रहने वाली है. जब वो महज 16 साल की थी तभी उसकी शादी कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस इस वारदात की आगे की जांच पड़ताल कर रही है.