NEWS-भखारा में खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा, करंट लगने से किसान और दो बैल की मौत.... - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

NEWS-भखारा में खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा, करंट लगने से किसान और दो बैल की मौत....

धमतरी::भखारा में शुक्रवार शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है बियासी के लिए गए किसान  के विद्युत तार टूटने के बाद करंट की चपेट में आने से अपने दो बैल सहित मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार भखारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी इतवारी राम 62 वर्ष पिता धरम साहू शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोलियरी रोड अपने खेत में बियासी के लिए गया हुआ था। खेत मे काम करते वक्त शाम लगभग 4:30 बजे अचानक वहां से गुजर रहे 440 वोल्ट का विद्युत  तार टूट कर गिर पड़ा।तार में प्रवाहित करंट की चपेट में किसान और बैल आ गए।आसपास के लोगों ने जब इनको छटपटाते देखा तो सूचना देकर  लाइट बंद कराई गई।तब तक किसान इतवारी राम और दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र चोवा राम ने भखारा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजने की तैयारी की।

Pages