-->

DNA UPDATE

NEWS-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पी एम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई।

दिल्ली. महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस के मौके पर गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के इस दिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है. यही कारण है कि लोग इस दिन को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है. गुरु पूर्णिमा के इस पर्व पर पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह सहित सीएम भूपेश बघेल ने गुरु पूर्णिमा की बधाई दी है.
गुरु पूर्णिमा के दिन पर शिष्य अपने गुरुजनों की विशेष पूजा करते हैं और यथाशक्ति दक्षिणा, पुष्प, वस्त्र आदि चिजों को भेंट स्वरूप अपने गुरु को देते हैं. शिष्य इस दिन अपनी सारे अवगुणों को गुरु को अर्पित कर देता है और अपना सारा भार गुरु को दे देता है. इस बार गुरु पूर्णिमा का पर्व शनिवार यानी 24 जुलाई को मनाया जा रहा है.

सामान्यतः हम लोग शिक्षा प्रदान करने वाले को ही गुरु समझते हैं, लेकिन वास्तव में ज्ञान देने वाला शिक्षक बहुत आंशिक अर्थों में गुरु होता है. जन्म जन्मान्तर के संस्कारों से मुक्त कराके जो व्यक्ति या सत्ता ईश्वर तक पहुंचा सकती हो. ऐसी सत्ता ही गुरु हो सकती है.

गुरु पूर्णिमा के पर्व पर लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई.
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. महाभारत और वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास के अवतरण दिवस आषाढ़ पूर्णिमा के दिन भारत में गुरू पूर्णिमा मनाने की परम्परा रही है.