-->

DNA UPDATE

Road accident- दूध से भरी वाहन पलटी, मौके पर ही ड्राइवर ने तोड़ा दम।।

रायपुर। राजधानी रायपुर के भारत माता चौक में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में देवभोग दूध से भरी  पिकअप वाहन पलट गई है. पिकअप वाहन पलटने ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना का है.
मालवाहन बोलेरों पिकअप देवभोग दूध को लोड कर तेलीबांधा की ओर से आ रही थी. तभी शंकर नगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन CG 04 LX 8661 सामने आ गई और वाहन से दुर्घटना होने से बचाने के चलते पिकअप वाहन पलट गई. और हादसा में वाहन चालक वासु की मौके पर ही मौत हो गई.
 पूरी घटना के 1 घण्टे बाद मौके पर पहुँची सिविल लाइन पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है.
वहाँ के लोगो  के मुताबिक घटना सुबह 6 बजे के आस-पास की है. राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को भी दी थी. लेकिन वीवीआईपी इलाका होने के बावजूद पुलिस 1 घँटे बाद पहुँची. आस-पास के कुछ लोगों ने मिलकर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को उठाया है.