रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कुछ ही दिनों में शुरु हो जायेगा लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाने वाले विधायक विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. वैक्सीन लगवाने के बाद ही विधायकों को सत्र में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों से अनिवार्य रूप से कोरोना टीकाकरण कराने के लिए पत्र भी भेजा था.
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मैंने सभी विधायकों से कहा है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. जिस विधायक का वैक्सीनेशन नहीं है, वह सत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा. सभी वैक्सीन लगवा लें. वैक्सीनेशन के बाद ही विधानसभा में प्रवेश कर पाएंगे.
26 से 30 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र-
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधासनभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा. इस मानसून सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी. पांचवी विधानसभा का 11वां सत्र हंगामेदार रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों से टीकाकरण की प्रथम डोज जल्द लगवाने और जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है. उनसे द्वितीय डोज लगवाने का अनुरोध किया था.
