शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद विभिन्न समस्यायों को लेकर ( DHAMTARI) निगम के सामने धरने पर बैठे और निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की इस दौरान महापौर और कांग्रेस पार्टी का पुतला फुका गया. विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन में भाजपा पार्षद एवं भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे.
दरअसल रामसागरपारा वार्ड के नाली निर्माण कार्य को पिछले कई दिनों से ठेकेदार द्वारा रोक दिया गया है.जिसे लेकर वार्ड पार्षद श्यामा साहू नगर निगम के सामने धरना पर बैठ गई .प्रदर्शन में भाजपाई भी शामिल हुए.इस दौरान नगर निगम महापौर, सभापति और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.महामंत्री निलेश लुनिया ने कहा कि नगर निगम महापौर को सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने की चिंता है उन्हें धमतरी के जनता की चिंता नहीं है वे निगम कार्यों को छोड़कर दिल्ली गए हैं. कमरछठ के दिन महिलाओं को नगर निगम में आकर धरना देना पड़ रहा है.भाजपा नेता महेंद्र पंडित ने कहा कि गरीब सब्जी बेचने वाले को पसरा न देने एवं निगम प्रशासन द्वारा उनको बर्बरता पूर्वक हटाया गया है जो गलत है.उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन की उदासीनता से कार्य आदेश देने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार और कमीशन की दुकान बन गई है.निगम में नियम को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है.नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि नगर निगम अनियमितता और भ्रष्टाचार से लिप्त है.धरना प्रदर्शन में भाजयुमो जिला अध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी,शिवदत्त उपाध्याय, नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर,अविनाश दुबे, श्यामा साहू सहित भाजपाई उपस्थित थे.

