मुम्बई: बचपन का प्यार गाने का क्रेज सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है बड़े से बड़े स्टार इस गाने पर रील्स बना रहे है ऐसे में खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट कैसे पीछे रह सकते हैं इन दिनों खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट शो के चलते खास सुर्खियों में बने हुए हैं और उनका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अर्जुन बिजलानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है इस वीडियो में अर्जुन बिजलानी के साथ श्वेता तिवारी, आस्था गिल, विशाल सिंह और सना मकबूल नजर आ रही हैं. वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके दोस्त घर पर गेट टुगेदर के लिए आए हैं. मजेदार यह है कि सभी दोस्त 'बचपन का प्यार' सॉन्ग पर जमकर मस्ती कर रहे हैं और जमीन पर लोटकर डांस कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता तिवारी, आस्था गिल,और सना मकबूल सोफे पर डांसिंग स्टेप्स कर गाने का मजा ले रही हैं वहीं अर्जुन और विशाल जमीन पर लोट-लोट कर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को देख अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. साथ ही वीडियो पर फैंस के फनी कमेंट भी देखे जा सकते हैं.