-->

DNA UPDATE

विडियो- BIGG BOSS OTT में बेबी डॉल मचाएंगी धमाल, इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल।

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी शुरूआत से ही काफी धमाकेदार चल रहा है. वहीं, अब शो में कंटेस्टेंट के बीच मस्ती का तड़का लगाने के लिए जल्द ही बॉलीवुड की बेबी डॉल एक्ट्रेस सनी लियोनी घर में आने वाली हैं. ये गुड न्यूज़ ख़ुद सनी ने एक वीडियो के ज़रिए अपने फैंस को दी है, सनी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई देंगी. वूट ने अपने इंस्टाग्राम पर सनी के आने से पहले एक प्रोमो जारी किया है जिसमें एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड नज़र आ रही हैं.
बता दें कि इस वीडियो में बेबी डॉल कहती हैं, ‘बिग बॉस ओटीटी के लिए मैं तो क्रेज़ी हो चुकी हूं, जितना देखो उतना ही कम है. ये सीज़न है कनेक्शन्स के बारे में. तो जहां कनेक्शन वहां मैं, तो मैं आ रही हूं इस वीकेंड अपने स्टाइल में बहुत सारी मस्ती करने’. अब देखना ये होगा कि शो में सनी के आने से इस शो में और कितना तड़का लगेगा.