-->

DNA UPDATE

BEMETARA - यूरिया खाद के लिए लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही

बेमेतरा । जिला मुख्यालय बेमेतरा में राट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित राठी कृषि केंद्र में आज सुबह से यूरिया लेने के लिए किसानों की भीड़ लग गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाईडलाईन का भी पालन नही हुआ। किसान एक-दूसरे से न केवल सटकर खड़े थे बल्कि अधिकांश ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इस तरह से कोरोना काल में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस संबंध में व्यापारी का कहना है कि हमने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कहा पर किसान बात मान नही रहे साथ ही उन्होंने अपने कृषि केंद्र में लगभग 520 बोरी यूरिया खाद आने की जानकारी दी और यह भी बताया कि यूरिया खाद किफायती दाम में मिल रही है। दरअसल किसानो द्वारा इस समय धान की फसल में यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। वही बाज़ार में यूरिया की कमी चल रही है तो कही-कही निजी कंपनियों का यूरिया कहीं अधिक रेट पर मिल रहा है। लेकिन यहां किफायती दाम में यूरिया उपलब्ध है जिसके कारण यहां खाद लेने किसानों की भीड़ लगी हुई है।