बेमेतरा::बेमेतरा जिले मे वन नही के बराबर है। फिर भी अवैध लकड़ी परिवहन रोकने वनमण्डलाधिकारी दुर्ग धम्मशील गणवीर के निर्देश पर लगातार बेमेतरा वन मंडल अधिकारियों द्वारा गश्ती कार्य किया जा रहा है। जिससे राजस्व क्षेत्र मे भी वृक्षो की अवैध परिवहन रोका जा सके। इसी क्रम मे आज बुधवार 18 अगस्त को सुबह उप वनमण्डलाधिकारी एम आर साहू एवं वन कर्मचारी द्वारा एक संदेहास्पद माजदा को बेरला रोड से कोबिया चौक जाते हुए देखा गया। जिसको कोबिया चौक पर रोककर वन कर्मचारियों द्वारा गाड़ी मे लगे त्रिपाल को खोलकर चेक करने पर बबूल एवं फलदार प्रजाति वृक्ष ईमली की लकडियां भरी हुई थी। मौके पर परिवहन हेतु कोई दस्तावेज नही होने पर वाहन चालक रवि कुमार साहू, पिता सांवत राम साहू ग्राम डगनिया तहसील बेरला के विरुद्ध भा.व. अधिनियम 1927 की धारा 41, अवैध परिवहन के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में वनपाल मानस राम, वनरक्षक जीवन यादव, अनस राम यादव एवं अकील अहमद कुरैशी की प्रमुख भूमिका रही।