आल इंडिया लीनेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से नई उमंग,नए उत्साह के साथ वर्ष 2023 के लिए अध्यक्ष पद पर प्रभा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रथम ऊषा गुप्ता ,द्वितीय नलिनी सोनी,सचिव मनीषा छाजेड़ , कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ,सहसचिव श्वेता नाहर, पीआरओ संतोष मिन्नी ,टेल ट्विस्टर ज्योति शांडिल्य,टेमर रश्मि अग्रवाल मनोनित किये गए ।
चार्टर अध्यक्ष जानकी गुप्ता,सचिव ज्योति शांडिल्य ,कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं सभी सदस्यो द्वारा क्लब की नई ऊर्जावान टीम को बहुत बधाई और नये सत्र की शुभकामनाएं दी गई
चार्टर अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने कहा कि फूलों की तारीफ उसकी खूशबू से होती है न कि सुन्दरता से वैसे हीइंसान की पहचान उसके कर्म से होती है पद, प्रतिष्ठा ,रुप रंग से नही,
फूल कांटो के मध्य में रहकर भी खिला खिला रहता है
चाहो मरोड़ो ,चाहे मसलो अपनी खूशबू बिखेरता रहता है
जीवन की शुरुवात करते है तो भी फूलो से स्वागत सत्कार होता है
और अंतिम यात्रा में भी साथ देता है, फूलहमे हर पल हर हाल में खुश रहने की सीख देता है ,फूल की भाँति अपनी खूशबू से,अपने कर्म से वातावरण को खुशनुमा बनाते चले ,मनोनीत डिस्ट्रीक्ट प्रेसिडेंट सोनाली ओस्तवाल , मल्टिपल प्रेसिडेंट अंजु कटारे जी ,मृदुला रोजिन्दार ,रश्मि अग्रवाल ,अंजना सिंह ने भी नव गठित टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
. चार्टर अध्यक्ष जानकी गुप्ता