-->

DNA UPDATE

BOLLYWOOD-15 अगस्त पर बिग बी लेकर आ रहे नया गाना, लिखा - ना हारे थे , ना हारे हैं....


मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग से लेकर स्टाइल, चार्म और पर्सनालिटी की दुनिया दीवानी है. बिग बी की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं विदेशों में भी फेमस है. बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री अमिताभ बच्चन हर चीज में अव्वल हैं
यहां तक कि अमिताभ बच्चन का गायकी में भी कोई जवाब नहीं है. अमिताभ ने अब तक कई गानो में अपना आवाज दिया है. बिग बी का गाना एकला चलो रे भी जबरदस्त हिट हुआ था वहीं अब स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर देशवासियों के लिए बच्चन एक खास गाना लेकर आ रहेहै
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वो इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त को सभी देशवासियों के लिए एक गाना रिलीज करेंगे. अमिताभ बच्चन ने लिखा, “ना हारे थे, ना हारे हैं… #HumHindustani. आप सभी को डेडिकेडेट एक गाना, हम सभी की तरफ से. इस स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर 13 अगस्त को रिलीज हो रहा है.”
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट के साथ 10 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, “आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है.” इसमें गाने का एक पोस्टर भी है, जिसमें हमारे देश के तिरंगे के केसरिया और हरे रंग के बीच सेलेब्स के फोटो नजर आ रहे हैं. इनमें अमिताभ बच्चन के अलावा लता मंगेशकर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, कैलाश खेर, श्रुति हासन, अल्का याग्निक समेत कई अन्य स्टार्स दिखाई दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन का पोस्ट देखकर कहा जा सकता है कि इस गाने का टाइटल ‘ना हारे थे, ना हारे हैं. हम हिंदुस्तानी’ ही होने वाला है. ये गाना देशभक्ति की भावना से भरा होगा. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर हजारों से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग काफी एक्साइटेड हैं और अब इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.