रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 83 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 58 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. . छत्तीसगढ़ में 9 लाख 88 हजार 337 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 557 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 545 लोगों की मौत हो चुकी है.