धमतरी में सड़क विकास कार्यों को मिली हरी झंडी*
धमतरी 29 सितम्बर 2025/ राज्य शासन ने धमतरी जिले में सड़क विकास कार्यों को बड़ी सौगात दी है। वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल तीन महत्वपूर्ण मार्गों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्यों के लिए शासन से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों पर कुल 6.73 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
*स्वीकृति के अनुसार पोटियाडीह से खरतुली मार्ग (1.00 किमी.) के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए 1.48 करोड़ रुपये, नारी से गोजी मार्ग (2.00 किमी., पुल-पुलिया सहित) के निर्माण के लिए 3.74 करोड़ रुपये तथा सिविल लाइन कॉलोनी पहुंच मार्ग (0.90 किमी.) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।*
*इन मार्गों के विकसित होने से ग्रामीण अंचल के लोगों की आवाजाही सुगम होगी, साथ ही शहरी क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा। स्थानीय निवासियों को सुविधाजनक परिवहन का लाभ मिलेगा और व्यापार एवं अन्य गतिविधियों में भी रफ्तार आएगी।*
*कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने बताया कि शासन की प्राथमिकता आम जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराना है। धमतरी जिले में लगातार सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से न केवल ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी, बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।*
*उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो तथा सड़कों की गुणवत्ता उच्चस्तरीय रहे।*
*इस स्वीकृति से धमतरी जिले में बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिलेगी और आमजन को लंबे समय तक सुरक्षित व सुगम सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।*