-->

DNA UPDATE

ENTERTAINMENT-8 साल बाद दिशा परमार की छोटे पर्दे पर वापसी," बड़े अच्छे लगते हैं 2" में मिला लीड रोल...


मुम्बई::दिशा परमार शादी के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। दिशा 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' में   8 साल बाद अपने को-स्‍टार रह चुके नकुल मेहता के साथ फिर से नजर आएंगी। शो में दिशा और नकुल लीड रोल में रोमांस करते नजर आएंगे।
टीवी की दुनिया के सबसे पॉप्‍युलर शोज में शुमार 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में दिशा परमार की एंट्री हुई है। पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि दिव्‍यांका त्र‍िपाठी शो का हिस्‍सा बनने वाली हैं। लेकिन दिव्‍यांका ने इंस्‍टाग्राम लाइव सेशन में साफ कर दिया है कि वह शो का हिस्‍सा नहीं बनने जा रही हैं। खास बात यह है कि 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2'  में दिशा 8 साल बाद अपने को-स्‍टार रह चुके नकुल मेहता के साथ फिर से नजर आएंगी। शो में दिशा और नकुल लीड रोल में रोमांस करते नजर आएंगे।
'स्‍पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने पहले दिव्‍यांका त्र‍िपाठी को अप्रोच किया था। लेकिन ऐक्‍ट्रेस ने रोल करने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब दिशा परमार को इस रोल के लिए कंफर्म किया गया है। दिशा शो के लिए फ्रेश फेस होंगी। जबकि नकुल मेहता सीजन-2 के लिए पहले से फाइनलाइज किए जा चुके हैं।
दिशा परमार ने हाल ही 'बिग बॉस 14' फेम सिंगर राहुल वैद्य से शादी की है। दिलचस्‍प बात यह है कि दिशा परमार और नुकल मेहता 8 साल पहले 'प्‍यार का दर्द है मीठा मीठा प्‍यारा प्‍यारा' में भी साथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी को तब भी खूब पसंद किया गया था। यह शो 2014 में खत्‍म हुआ। शो में नकुल ने 'आदित्‍य' का किरदार निभाया था, जबकि दिशा 'पंखुड़ी' के रोल में थीं।