-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन एक से 30 सितम्बर तक।

धमतरी :: राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन एक सितम्बर से जिले में किया जाएगा। कलेक्टर  पी.एस. एल्मा ने इसके लिए शासन द्वारा तय दैनिक गतिविधि अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अंतर्विभागीय समन्वय से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसमें पंचायत ग्रामीण विकास, आजीविका मिशन, नगरीय निकाय, उद्यानिकी, कृषि, स्वास्थ्य, आयुष, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, वन, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम इत्यादि विभाग शामिल हैं। इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक सितम्बर को पोषण रैली निकाली जाएगी। इसी तरह दो सितम्बर को उद्यानिकी विभाग द्वारा पोषण वाटिका पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं तीन सितम्बर को वन और उद्यानिकी विभाग द्वारा पोषण वाटिका के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह आगामी सात सितम्बर को महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ वंदना सप्ताह चलाया जाएगा। आठ सितम्बर को आयुष विभाग द्वारा आईसीडीएस अमले का प्रशिक्षण रखा जाएगा। आयुष और समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 सितम्बर को योग सत्रों का आयोजन और 14 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया कैम्प लगाया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा 20 सितम्बर को मिलेट जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। आगामी 22 सितंबर को बच्चे के प्रथम एक हजार दिवस पर स्वासहायता समूहों की बैठक आजीविका मिशन द्वारा ली जाएगी। इसी तरह 28 सितंबर को स्कूली विद्यार्थियों की निबंध, स्लोगन, रंगोली और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय निकाय द्वारा 25 सितंबर को पंचायत/नगरीय निकाय प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। साथ ही 27 सितंबर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण पंचायत का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 सितंबर को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ कैम्प लगाया जाएगा और 30 सितंबर को कार्यक्रम का समापन होगा। इसमें अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक रखी जाएगी।