-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-आबकारी दल ने जप्त किया 44 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 55 किलोग्राम महुआ लाहन...


धमतरी - कलेक्टर  पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त, आबकारी दिनकर वासनिक ने बताया कि आबकारी दल द्वारा नगरी के नहरपारा एवं दमकाडीह तथा ग्राम मुकुंदपुर के दुगलीपारा से 44 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 55 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। साथ ही छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) एवं 34(1)(क) के कुल छः प्रकरण कायम किया गया।