-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का शॉल-श्रीफल भेंटकर किया गया सम्मान....


धमतरी:: राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों का सम्मान किया गया। तहसीलदार धमतरी द्वारा आज धमतरी के मुड़पार की  राधा बाई,  धमतरी की  श्यामाबाई तिवारी और  सोहद्रा बाई को उनके घर जाकर शॉल और  भेंटकर सम्मानित किया गया।