सूरजपुर- सूरजपुर में एक 16 साल के बच्चे ने इंसानियत की मिसाल पेश की है सूरजपुर के नमदगिरी गांव में बालक विवेक ने दो मासूमो को नदी में डूबने से बचाया इस मिसाल को प्रेरणा बनाने के लिए पुलिस स्वतंत्रता दिवस पर साहसी बालक का सम्मान करने वाली है.
सूरजपुर के नमदगिरी गांव के रेण नदी में बीते माह एक दुखद घटना हुई थी, जहां गांव की चार बच्चियां नहाने गई हुई थी. इसी दौरान चारों बच्चियां पानी में डूबने लगी. वहीं मौजूद गांव का 16 साल का विवेक केवट तुरंत पानी में छलांग लगाकर दो बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन दो बच्चियों को डूबने से नहीं बचा सका.