धमतरी -: भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर अनेक दायित्वों के तहत उनके स्वर की गई देशसेवा तथा कविताओं के माध्यम से किये गए साहित्य साधना के प्रति कृतघ्नता प्रगट करने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने शहर के नामचीन साहित्य साधकों डॉ भूपेंद्र सोनी,दीप शर्मा का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया।
उक्त अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा देश में एक सर्वमान्य व्यक्ति के रूप में अटल जी एक संपूर्ण विचारधारा के रूप में विरले व्यक्तित्व थे जिन्होंने समाज साहित्य राष्ट्र तथा सेवा से संबंधित काव्यों को एक नई ऊंचाई प्रदान की जिसके लिए वे युगों युगों तक याद किये जाते रहेंगे वहीं पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा कि यथार्थ के धरातल पर अपनी लेखनी के माध्यम से कविता के रूप में सशक्त प्रहार आने वाली पीढ़ी का हमेशा मार्गदर्शन करती रहेगी।
भाजपाइयों के इस भाव को देखते हुए साहित्यकार भूपेंद्र सोनी एवं डीप शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणादायी रचनाओं का वाचन करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया और अटल जी के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने की भावना को आत्मसात करने की बात कही।