-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-युवाओ के लिए प्रेरित करने का समुचित मंच है मन की बात-राजेंद्र शर्मा


धमतरी-: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मन की बात 80 वें एपिसोड में देश की जनता संबोधित करते हुए खेल के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही उक्त कार्यक्रम को ग्राम बोड़रा में सुनते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा देश के  सर्वांगीण क्षेत्र का प्रतिबिंब है जो विशेष कर खेल व युवाओं के लिए प्रेरित करने का समुचित मंच है । वहीं गांव के मेधावी छात्र प्रवीण साहू ने बताया कि नरेंद्र मोदी द्वारा सीधे अपनी परंपरा संस्कृति धर्म तथा खेल के क्षेत्र मे सीधे बात करते है तो गौरवान्वित करने वाला क्षण होता है।
        उक्त समय पर देवनाथ साहू दुकालू निषाद पलटन राम   संतराम साहू रमेश साहू जितेश साहू सरोज साहू मोतीलाल साहू पूनम चंद साहू देवेंद्र साहू गौकरण साहू सुमन लाल साहू नरेंद्र कुमार साहू इत्यादि उपस्थित रहे।
खेल के माध्यम से युवाओं के मन में किया उत्साह का संचार- विजय मोटवानी
   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की माध्यम से युवाओं में खेल के माध्यम से उत्साह का संचार करने में सफल रहे हैं जिसके कारण ही ओलंपिक में खिलाड़ियों द्वारा पूरी लगन मेहनत व निष्ठा के साथ मेडल जीतने में कामयाबी पाई उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा कही गई है उन्होंने आगे कहा है कि करने का युवाओं के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करने का सशक्त सफलतम उचित माध्यम मोदी जी के मन की बात का प्रसारण है इसका श्रवण करने की अपील सभी युवाओं से श्री मोटवानी द्वारा की गई है।