मुंबई. छत्तीसगढ़ का एक बच्चा सहदेव दिरदो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जिधर देखो उधर बस इसी बच्चे का गाया गाना बचपन का प्यार गूंज रहा है.
बचपन का प्यार ट्रैक का खुमार कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स पर चढ़ा हुआ है. इस गाने पर सेलेब्स अपने रील्स वीडियो बना रहे हैं. सहदेव दिरदो का ये ट्रैक इस कदर पॉपुलर हुआ कि वे रातोरात स्टार बन गए हैं. सहदेव को रैपर बादशाह ने अपने साथ गाने का मौका दिया है.
सहदेव की पॉपुलैरिटी देख अब उसे सिंगिंग शो इंडियन आइडल के सेट पर बुलाया गया है. जिसका वीडियो होस्ट आदित्य नारायण ने शेयर किया
आदित्य नारायण ने सेट से एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें जज और कंटेस्टेंट्स सहदेव दिरदो के साथ बचपन का प्यार गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने कैप्शन में लिखा- बचपन का प्यार क्यूटी सहदेव और इंडियन आइडल की टीम के साथ।
वही, अब ये जमकर वीडियो वायरल हो रहा है. आदित्य नारायण के एक्सप्रेशन कमाल के हैं. सभी कंटेस्टेंट्स पर बचपन का प्यार फीवर चढ़ता दिख रहा है. वीडियो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़, मोहम्मद दानिश, अरुणिता कांजीलाला, निहार ताउरो, शनमुख प्रिया, स्याली कांबले नजर आ रहे हैं.