रायपुर:: छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात अब नियंत्रण में है और कोरोना की दूसरी लहर पर क़ाबू पाया जा सका है।एक ओर शासन जहाँ तीसरी लहर को लेकर चिंता जनक है वही अब कोरोना के कम मरीज मिलने पर राहत मिली है गोरतलब है कि 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ में 49 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 12 जिलो में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिले। 15 अगस्त के दिन दुर्ग संभाग के पांच जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। इस दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश के 12 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में संक्रमण की औसत दर वर्तमान में 0.28 प्रतिशत है। दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और नारायणपुर जिले में 15 अगस्त को कोरोना सैंपलों की जांच में एक भी सैंपल पाजिटिव नहीं पाया गया। रविवार 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने से कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1,295 है।
कड़ाई से हो रहा कोरोना से बचाव के बने नियमों का पालन-
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का हर कोई गंभीरता से पालन कर रहा है। लोग मास्क लगाकर घरोंं से बाहर निकल रहे हैं। कई आयोजन आनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि भीड़ एकत्र न हो और छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके।