-->

DNA UPDATE

फ़िल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ पहुँचे krishna abhishek, सी एम से की मुलाकात

रायपुर::छत्तीसगढ़ अब देश विदेश में प्रसिद्धि बटोरने के साथ साथ बॉलीवुड में भी अब अपनी पहचान बना रहा है, यहाँ की  समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौन्दर्य, रमणीक पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर अब बॉलीवुड को भी आकर्षित करने लगी है. सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता krishna abhishek छत्तीसगढ़ में 25 अगस्त से 10 दिनों तक रायपुर में अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीमान ऐश्वर्या राय‘ की शूटिंग करने जा रहे हैं. उनकी ओएमजी इंडिया कार्यक्रम के कुछ एपिसोड की शूटिंग छत्तीसगढ़ में करने की योजना है. इस सिलसिले में उन्होंने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाक़ात की और उन्हें अपनी इस योजना के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फ़िल्म निर्माण के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी. राज्य सरकार नई फिल्म नीति तैयार कर रही है. जिसमें फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रावधान किए जाएंगे.
सीएम ने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला भी है. छत्तीसगढ़ में कला-संस्कृति की समृद्ध परंपरा रही है. पद्मश्री हबीब तनवीर के थिएटर ग्रुप से जुड़े और यहां के अन्य कलाकारों ने देश और विदेशों में नाम कमाया है. हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने मुख्यमंत्री को बताया कि बचपन का प्यार गीत से प्रसिद्ध हुए छत्तीसगढ़ के नन्हे गायक सहदेव दिदरो के साथ उन्होंने प्रोग्राम शूट किया है, जिसे जल्द ही प्रसारित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने दूरभाष से सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र से बातचीत कर उनसे हाल चाल पूछा. उन्हें याद दिलाया कि एक बार वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आए थे. मुख्यमंत्री ने धर्मेन्द्र को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और पंजाब में ये अनूठी समानता है कि देश में ये दो ही ऐसे राज्य हैं, जिनका नामकरण अंकों के आधार पर किया गया है. पंजाब में पांच नदियां हैं. छत्तीसगढ़ में 36 गढ़ थे. अभिनेता krishna abhishek ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए प्रस्तावित फिल्म में श्रेयस तलपड़े और किकु शारदा सह कलाकार रहेंगे. कृष्णा ने यह भी बताया कि ओएमजी इंडिया श्रृंखला के एपीसोड की शूटिंग के लिए वे छत्तीसगढ़ के अनूठे स्थलों का भी फिल्मांकन करेंगे.
सीएम भूपेश ने इस पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कई अनूठे स्थल हैं. उन्होंने मैनपाट के जलजली के बारे में बताया कि वहां कूदने पर जमीन स्प्रिंग की तरह उछाल देती है. बस्तर की दुर्लभ कुटुम्बसर गुफा की जानकारी देते हुए बघेल ने बताया कि वहां स्टेगलामाईट से निर्मित अनेक आकृतियां है. वहां अंधी मछलियां पाई जाती है.