धमतरी::75 वें स्वतंत्रता दिवस को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पतंजलि युवा भारत जिला धमतरी के तत्वावधान में आज 19 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 11:00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभारंभ भाजपा कार्यसमिति के सदस्य, जिला संगठन प्रभारी सुकमा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धमतरी रामू रोहरा के करकमलों से होगा। इस प्रयास से जहां लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। वही पतंजलि युवा भारत के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा। इस कार्यक्रम में अधिकाधिक उपस्थिति की अपील पतंजलि युवा भारत के जिला संरक्षक एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक गीतेश प्रजापति ने की है।