-->

DNA UPDATE

NEWS-छ: दिन बाद भी नही मिला गुमशुदा मासूम , भटक रहे बच्चे के माता- पिता।

रायपुर:: बीते दिनों छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चौरसिया कालोनी से ढाई साल के मासूम गुलाम मुस्तफा  लापता हो गया परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन अब तक बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी मासूम गुलाम मुस्तफा का कुछ पता नहीं चला है। टिकरापारा पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। मासूम गुलाम मुस्तफा स्वजन मां-पिता थाने के चक्कर काट रहे हैं।
सोमवार को एसपी आफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी समस्या बताई। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां से बुधवार को मासूम मुस्तफा गायब हुआ था। मामले को लेकर स्वजनों का आरोप है कि पुलिस केवल नाले की ही खोज कर रही है, जबकि पुलिस ने अब तक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश नहीं की है।
मामले के संबंध में मासूम मुस्तफा के पिता ने बताया कि उनके पास 2 दिन पहले एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया था। पिता के मुताबिक उस फोन कालर ने बताया था कि जिस बच्चे की तस्वीर अखबार और इंटरनेट मीडिया पर चल रही हैए वह बच्चा बुधवार को रात तकरीबन 9:00 बजे एक बाइक सवार के साथ भैरव नगर से जाते हुए देखा गया था, हालांकि वह भी इस बात की कंफर्म नहीं कर सका है।
माासूम के लापता होनेे के कारण बच्चे की माँ की तबियत खराब हो रही है  मामले के संबंध में एडिशनल एसपी ग्रामीण से मुलाकात के दौरान मां केवल रोती रही और उसका कहना है कि कहीं से भी मेरे लाल को खोज दो।