सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी छोटी सी बच्ची को कैटवॉक करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया है। हाल ही में जब अमेरिका में वर्ल्ड परफेक्ट पेजेंट में जज के तौर पर फोटोग्राफर क्रिस्टन वीवन (Photographer Kristen Weaver) को आमंत्रित किया गया गया था, उन्हें इस फैशन शो में रैंप पर एक स्पेशल परफॉर्मेंस काफी पसंद आया और उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया।
Photographer Kristen Weaver ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि फैशन शो में रैंप पर एक क्यूट सी बच्ची कैटवॉक करते हुए दिखाई दे रही है। बच्ची की चलने की स्टाइल देखकर हर कोई अवाक रह जाता है। बच्ची ने शानदार कैटवॉक करके वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया, वहीं सोशल मीडिया पर भी बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची चमकदार गुलाबी कपड़े पहने प्रोफेशनल मॉडल की तरह रैंप पर थिरकती हुई दिखाई दे रही है। वह अपने हाथों को कमर पर रख कैमरे के सामने शानदार पोज दे रही हैं। इसे देखकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते है औऱ सभी लोग वॉव कहने लगते हैं।