-->

DNA UPDATE

BEMETARA NEWS- 11 सितम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध मे न्यायिक अधिकारियों की बैठक...

बेमेतरा । जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा, जिला 
विधिक सेवा प्राधिकरण  जयदीप विजय निमोणकर की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, साजा न्यायालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक मे 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की बेहतर ढंग से तैयारी के संबंध मे साजा न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारीगण की बैठक हुई।
     
  
राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिवक्तागण के सहयोग की आवश्यकता -
 बैठक में अधिवक्ताओं एवं साजा न्यायाधीश से चर्चा के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिवक्तागण के सहयोग की आवश्यकता है। न्यायाधीश एवं अधिवक्तागण पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत के महत्व को समझाये। अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखा जाये। राजीनामा की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इस प्रक्रिया में दोनों पक्षकारों को सुलह समझौता करके आपस में प्रकरण का निराकरण करने का विकल्प मौजूद होता है। इससे पक्षकारों का किमती समय और धन खर्च होने से बचता है साथ ही साथ न्यायालय में प्रकरण का त्वरित निराकरण हो जाता है। बैठक में  संजय अग्रवाल (पाक्सो) विशेष न्यायालय बेमेतरा, प्राधिकरण की सचिव जसविंदर कौर अजमानी मलिक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा  अंकिता मुदलियार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष  मूलचंद शर्मा सहित अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।