बेमेतरा । बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दृष्टिबाधित छात्र को किया मोबाइल गिफ्ट। मोबाइल पाकर दिव्यांग छात्र काफी खुश नजर आए। बताया जा रहा है कि बेरला के ग्राम खर्रा के दिव्यांग ईशु वर्मा रायपुर स्थित शासकिय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल मठपुरैना में कक्षा 10वी का छात्र है। लेकिन कोविड-19 के चलते ऑफलाइन क्लास बंद होने पर ऑनलाइन क्लास चल रहा है। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मोबाइल नहीं ख़रीद पा रहा था। जिसकी जानकारी विधायक को मिलने पर उन्होंने अपने कार्यालय बुलाकर दिव्यांग छात्र को मोबाइल प्रदान किया। दिव्यांग छात्र का कहना है कि मोबाइल मिलने के बाद वह आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।