धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं पितृ आत्माओं के शांति उद्देश्य को लेकर तीन दिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम रत्नाबांधा में मां रत्नेश्वरी एवं रत्नेश्वर महादेव के प्रांगण में पितृपक्ष के अवसर पर श्री राधे आर बी डी ग्रुप एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है इस आयोजन का शुभारंभ 27 तारीख दिन सोमवार के संध्या 5:00 बजे से कलश यात्रा के साथ किया जाएगा।उसी प्रकार 28 ,29, 30 तारीख को प्रतिदिन जिले के ख्याति प्राप्त मानस मंडली के साथ-साथ, आसपास के जिले के मंडलीय इस आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें प्रमुख मंडली हरि ओम सत्यम मानस मंडली अभनपुर, प्रज्ञा महिला मानस मंडली रायपुर, गीता के संदेश मानस मंडली राजनांदगांव, जय सिद्धेश्वर मानस मंडली तिल्दा नेवरा, जय गुरुदेव मानस मंडली गरियाबंद, मधुरिमा मानस मंडली महासमुंद आदि है इस आयोजन में भाग लेने वाले मंडलियों के लिए पुरस्कार महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग के लिए क्रमशः प्रथम 3001,द्वितीय 2001,तृतीय 1001 रुपए रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के शंकर नेताम, तेज नारायण मीनपाल, नोहर मीनपाल अजय मीनपाल,लिकेश मीनपाल,गोपाल साहू,संतराम सेन,दिलीप मीनपाल,युवराज मीनपाल,रामसिंग मंडावी, एवं समस्त ग्रामवासी यह जानकारी कीर्तन मीनपाल ने दिया।