-->

DNA UPDATE

DHAMTARI- जिले में चल रहे पोषण माह के तहत कलेक्टर एल्मा ने अधिकारियों को दिलाई पोषण प्रतिज्ञा

 धमतरी - कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज समय सीमा की बैठक के बाद जिले में चल रहे पोषण माह के तहत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पोषण संबंधी प्रतिज्ञा अधिकारियों को दिलाई। इस दौरान अधिकारियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई कि पोषण और साफ-सफाई के प्रति सजग रहने और अपने परिवार में पोषण के विषय में पूरी भागीदारी देने, समाज और आसपास कोई भी कुपोषित ना रहे, यह नैतिक जिम्मेदारी और इस जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक वहन करने। साथ ही समुदाय में बच्चों के पहले सुनहरे 1000 दिन, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता और साफ-सफाई के साथ ही पौष्टिक आहार के प्रति व्यापक जनजागृति फैलाने के लिए यथासंभव प्रयास करने की प्रतिज्ञा ली गई। इसके अलावा स्वीकार किया गया कि सही पोषण सबकी जिम्मेदारी है और इस दिशा में बढ़ाया गया हर एक कदम पूरे समाज में पोषण की नई लहर लेकर आएगा