POLITICS- "थूक" शब्द पर सियासी पलटवार जारी, थूक जनता की घृणा व नफरत का कराता है बोध-विजय मोटवानी - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 5 सितंबर 2021

POLITICS- "थूक" शब्द पर सियासी पलटवार जारी, थूक जनता की घृणा व नफरत का कराता है बोध-विजय मोटवानी

धमतरी -: थूक शब्द पर कांग्रेस के द्वारा की जा रही राजनीति पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि   हिंदी शब्दकोश में थूक शब्द  घृणा और नफरत का परिचायक है भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री डी पुरंदेश्वरी द्वारा उक्त शब्द का इस्तेमाल किया जाना छत्तीसगढ़ के आम जनमानस की सरकार के प्रति उदासीनता अकर्मण्यता तथा निष्क्रियता को लेकर आक्रोश को प्रदर्शित करता है आम जनमानस को चुनाव के समय झूठे सब्जबाग दिखाकर  कुर्सी प्राप्त करने वाली सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है सत्ता के मदहोश में पद के लिए लड़ रहे लोगों के तमाशे को प्रदेश के साथ पूरा देश की जनता देख रही है वह दिन दूर नहीं जब फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में सत्तासीन होते हुए फिर से विकास को गति प्रदान कर अग्रसर करेगी।

       वही मोर्चे के जिला महामंत्रीद्वव्य चेतन साहू तथा अविनाश दुबे ने संयुक्त रूप से कहा है कि जिस थूकदान को कांग्रेस के लोग सामने रखकर राजनीतिक रोटी सेकने का घृणित प्रयास रहे हैं, उसी को लेकर आने वाले समय में आम जनमानस के बीच युवा मोर्चा के सदस्य पंहुचकर कांग्रेस के उम्मीदवारों को थूकदान में डाल कर सत्ता से बाहर कर देने का आह्वान करेंगे, क्योंकि सरकार के जिम्मेदार लोग अपने कार्यकाल मे जनता के लिए अपनी जवाबदेही को छोडकर आम जनता के बीच वैयनस्यता ,मतभेद, घृणा और नफरत फैलाने का एकमात्र कार्य किए हैं। जिसे अब जनता समझ चुकी है और समय का इंतजार कर रही है कि कब इसी थूकदान में सत्ता से बाहर की यात्रा देश की तरह प्रदेश मे भी कांग्रेस के लिए प्रारंभ करें।

Pages