मुम्बई- टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. इस नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने आखिरकार हाथ मिला ही लिया है. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आखिर अनुज और अनुपमा को अकेले में वक्त बिताने का मौका मिल ही गया है. दोनों साथ में मुंबई पहुंच गए हैं. बीच पर दोनों के मस्ती भरे पलो की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही अनुपमा का मेकओवर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
अनपमा का बदला रूप करेगा सबको हैरान-
अनुपमा (Anupama) का मेकओवर हर किसी का ध्यान खींचने वाला है. अनुपमा को लुक पुरी तरह से बदला दिखेगा. दरअसल, अपने प्रोजेक्ट को लेकर अनुपमा काफी एक्साइटेड है और वह इसके लिए खुद में भी बदलाव करने से नहीं चूकेगी. आने वाले एपिसोड में अनुपमा का बदला रूप देखने को मिलेगा. अनुज और अनुपमा के फाइवस्टार होटल प्रोजेक्ट में अनुपमा को प्रोजेक्ट का फेस बनाया जाया. इसके लिए अनुपमा का पूरी तरह से मेकओवर किया जाएगा. वो एक मॉडल की तरह तैयार नजर आएगी. वह ब्लू साड़ी, खुले बाल और गॉगल्स लगाए अनुपमा नजर आने वाली है.